मकान में लगी आग पर फायर सर्विस गरूड़ ने पाया काबू

By Anshul Pundir 01 Nov 2024

मकान में लगी आग पर फायर सर्विस गरूड़ ने पाया काबू

बागेश्वर- एक मकान में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन गरुड़ द्वारा दो मिनी हाई प्रेशर की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया गया। आग बंद घर में लगी थी जहाँ राशन व घास रखी हुई थी। फायर यूनिट द्वारा घास व राशन को बाहर निकाल कर, लगातार पानी डालकर आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया।

सम्बंधित खबर

Loading...