चमोली पुलिस ने खोये हुए फोन को किया महिला श्रद्धालु के सुपुर्द

By Anshul Pundir 30 Oct 2023

चमोली पुलिस ने खोये हुए फोन को किया महिला श्रद्धालु के सुपुर्द

उड़ीसा से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई महिला यात्री शुनन्दा का रेडमी फोन जिसकी कीमत 15000 रुपये थी जो मन्दिर दर्शन के दौरान कहीं खो गया था। पुलिस दूरसंचार जगजीवन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से काफी ढ़ूढखोज कर मन्दिर परिसर से फोन को बरामद कर महिला यात्री शुनन्दा के सुपुर्द किया गया।

सम्बंधित खबर

Loading...