सी.ओ. बड़कोट ने ली व्यापार मंडल एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी

By Anshul Pundir 27 Feb 2023

सी.ओ. बड़कोट ने ली व्यापार मंडल एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी

बीते दिन चौकी नौगांव में व्यापार मंडल नौगांव एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उनके द्वारा यातायात व्यवस्था/पार्किंग व्यवस्था/होटलों में रेट लिस्ट चस्पा करने एवं सड़कों में दुकानदारों के द्वारा अनावश्यक अतिक्रमण न करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही व्यापार मंडल से व्यापारियों द्वारा दुकानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी सुचारू रखने की हिदायत दी गयी।

सम्बंधित खबर

Loading...