By Anshul Pundir 12 Feb 2023

घायलों के लिये देवदूत बनी उत्तराखण्ड पुलिस

राहगीर द्वारा हल्द्वानी से खटीमा जा रहे परिवार की कार चोरगलिया मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष चोरगलिया टीम के साथ 10 मिनट के अंदर पहुंचे और बिना एम्बुलेंस का इंतज़ार किये सभी 5 घायलों को पुलिस वाहन से बेस अस्पताल पहुंचाया जहां अब सभी की स्थिति सामान्य है।

सम्बंधित खबर

Loading...