24 घंटे के अंदर हुआ लूट का खुलासा, नाबालिग सहित मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By Anshul Pundir 10 Aug 2022

24 घंटे के अंदर हुआ लूट का खुलासा, नाबालिग सहित मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

फेरी लगाकर अपना गुजर-बसर कर रहे युवक से दिनांक 08.08.2022 को दो अज्ञात बदमाशो द्वारा लूटपाट कर फेरी लगाकर कमाई गई धनराशि 2110 रुपये और मोबाइल फोन सैमसंग छीन कर भाग गए। घटना के सम्बन्ध में थाना खानपुर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरु की। गठित पुलिस टीम ने कांस्टेबल अजीत सिंह तोमर के विशेष प्रयास से 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त मोहित निवासी खानपुर व एक नाबालिग किशोर को लूटी गई धनराशि व मोबाइल के साथ पकड़ कर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की गई।

सम्बंधित खबर

Loading...