By Anshul Pundir 28 Jul 2022
गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष द्वारा कालसी प्रक्षेत्र, देहरादून का किया गया निरीक्षण
उत्तराखंड सरकार के गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल जी द्वारा कालसी प्रक्षेत्र, जनपद देहरादून का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्रक्षेत्र पर देसी गौ वंश- लाल सिंधी, साहीवल, गिर एवं खारपारकर का संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य का निरीक्षण किया। राजेंद्र जी द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अंतर्गत ओपीयू-आईवीएफ लैब तथा देसी गौ वंश के भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला की सराहना की गई। इसके साथ ही उपाध्यक्ष द्वारा दुग्ध किया गया एवं प्रक्षेत्र की सराहना करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी को शुभकामनाएं दी।
सम्बंधित खबर
By Anshul Pundir Tomorrow
डाॅ0 धन सिंह रावत ने चमोली में 10 योजनाओं एवं परियोजनाओं का किया शिलान्यास
By Anshul Pundir Tomorrow
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सीएम धामी से की भेंट
By Anshul Pundir Tomorrow