लाभार्थियों को वितरीत किए गए 50 चूजे

By Anshul Pundir 27 Jun 2022

लाभार्थियों को वितरीत किए गए 50 चूजे

राजकीय पशु चिकित्सालय कर्मी, विकासखंड कपकोट, जनपद बागेश्वर द्वारा ग्राम कर्मी, पेठी एवं तीख में कुल 80 लाभार्थियों को एससीपी बैकयार्ड कुक्कट पालन योजना अंतर्गत 50 चूजे प्रति लाभार्थी वितरित किए गए। डॉ. विनीता आर्या, पशुचिकित्साधिकारी कर्मी, श्री रवि पंत पशुचिकित्सा फार्मासिस्ट, श्री भवान सिंह एवं श्री जय सिंह द्वारा मिलकर इस कार्य का संपादन किया गया।

सम्बंधित खबर

Loading...