चैकिंग के दौरान पकड़ी गई करोड़ों की विदेशी करेंसी

By Anshul Pundir 20 Jan 2022

चैकिंग के दौरान पकड़ी गई करोड़ों की विदेशी करेंसी

रूद्रपुर में चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार लालपुर निवासी व्यक्ति के पास से 8.39 लाख की नगदी बरामद की है। नकदी में 222800 रूपये भारतीय मुद्रा, 489500 कनेडियन मुद्रा, 25678 यूएस मुद्रा, और 100700 की आस्ट्रेलियन की करेंसी बरामद हुई है। बाद मे दस्तावेज उपलब्ध न करने पर पुलिस ने नकदी जब्त करते हुए लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर चालान काट दिया।

सम्बंधित खबर

Loading...