पशु चिकित्सालय सौंग की टीम द्वारा बीमार बकरियों का किया गया उपचार

By Anshul Pundir 31 May 2022

पशु चिकित्सालय सौंग की टीम द्वारा बीमार बकरियों का किया गया उपचार

दिनाक 30.5.22 जनपद बागेश्वर के विकासखंड कपकोट के ग्राम चौड़ा से श्रीमती चंद्रा देवी द्वारा उनकी बकरियां बीमार होने की सूचना मिली, जिसके उपरांत पशु चिकित्सालय सौंग की टीम द्वारा उनके ग्राम में पहुँचकर बकरियों का उपचार किया गया एवम रोकथाम हेतु दवाइया भी दी गयी।

सम्बंधित खबर

Loading...