By Anshul Pundir 27 Mar 2022
चैकिंग के दौरान 1.029 किलोग्राम अवैध चरस के साथ किया एक आरोपी को गिरफ्तार
दिनांक 26.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री जगदीश ढकरियाल के निर्देशन में पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा चैकिगं ड्यूटी के दौरान क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थान द्यांगण से आरे बाईपास रोड पर बरसाती नाले के पास भतरौला गांव से 200 मीटर पहले एक व्यक्ति हर सिह निवासी ग्राम गासी थाना कपकोट जनपद. बागेश्वर से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01.029 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
सम्बंधित खबर
By Anshul Pundir 2 hours ago
कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का किया गया आयोजन
By Anshul Pundir Today
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने नार्को काॅर्डिनेशन सेंटर के संबंध में की बैठक
By Anshul Pundir Today